लेजर पदार्थ प्रक्रमण प्रभाग

लेजर पदार्थ प्रक्रमण प्रभाग के सहयोग

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

  • Institut fűr Angewandte Physik, Universität Karlsruhe, जर्मनी के साथ हमारा सक्रिय सहयोग है । हमने उनके सहयोग में स्पन्दित लेजर निक्षेपण द्वारा संवृद्ध अर्धचालक नैनो संरचनाओं में प्रकाश संदीप्ति का अध्ययन किया । .

राष्ट्रीय सहयोग

  • हम IGCAR के विभिन्न प्रभागों के साथ एक व्यापक सहयोग कार्यक्रम के पीछे लगे हुए हैं । सहयोगी परियोजनाएं इस प्रकार हैं : (i) स्टैनलेस स्टील316N के वेल्ड धातु का अंतराकणी संक्षारण प्रतिरोध बढाने के लिए लेजर सतह उपचार का विकास । (ii) स्टैनलेस स्टील 304 के वेल्डन में ऊष्मा प्रभावित क्षेत्र(HAZ) में संवेदीकरण और अंतराकणी संक्षारण प्रतिरोध बढ़ाने के लिए वेल्डन से पहले लेजर सतह उपचार का विकास । (iii) कॉल्मोनाए धातु का स्टैनलेस स्टील 316N पर कठोर लेपन । (iv)लेजर त्वरित निर्मित नमूनों (छोटे नमूना परीक्षण सहित ) के यांत्रिक गुणों का चरित्र चित्रण । (v) ऑस्टेनिटिक स्टैनलेस स्टील का संक्षारण प्रतिरोध बढ़ाने के लिए लेजर के द्वारा सतही मिश्रधातुकरण |
  • भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के साथ सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सम्मिलित हैं : o PFBR के ईंधन पिन की सिरा डाट का लेजर द्वारा वेल्डन । o ऑस्टेनिटिक स्टैनलेस स्टील 304 का अंतराकणी संक्षारण प्रतिरोध बढ़ाने के लिए लेजर द्वारा सतह उपचार का विकास ।
  • आई आई टी मद्रास , चिन्नई में इलेक्ट्रिकल विभाग की प्रोफेसर नंदिता दास गुप्ता के समूह के साथ हमारी एक बी . आर . एन . एस . (BRNS) सहयोगी परियोजना है । हम लोग स्पंदित लेजर द्वारा उच्च k परावैद्युत पदार्थों की अति तनु परत के निक्षेपण और MTOS युक्तियों के विकास के लिए लेजर प्रेरित सिलिकॉन के ऑक्सीकरण पर कार्य कर रहे हैं ।
  • आई आई टी खड़गपुर के साथ लेजर पदार्थ प्रक्रमण के उन्नत क्षेत्रों पर BRNS के तहत हमारा एक सक्रिय सहयोगी कार्यक्रम है ।
  • हम आई आई टी मुम्बई के साथ लेजर त्वरित निर्मित नमूनों के यांत्रिक गुणों के लक्षण वर्णन की दिशा में सहयोग कर रहे हैं ।
  • BRNS परियोजना के तहत CUSAT कोचीन समूह के साथ हम लोग दीर्घ बैन्ड अंतराल एवं P-प्रकार के ऑक्साइड अर्धचालक जैसे कि CuGaO2 और AgGaO2 पर काम कर रहे हैं । P- प्रकार की चालकता के साथ स्थिर तनु फिल्म के रूप में इन पदार्थों की पारदर्शी पी. एन . जंक्शनों और इलेक्ट्रॉनिक युक्तियों के विकास के लिए जिंक ऑक्साइड पर आधारित संरचनाओं के साथ एकीकरण की काफी संभावनाएं हैं ।
  • डा. के. पी. अधि के समूह, सेंटर फॉर अडवांस्ड स्टडीज इन मैटेरियल साइंस एंड सॉलिड स्टेट फिजिक्स, भौतिकी विभाग, पुणे विश्वविद्यालय के साथ नाइट्राइड अर्धचालकों जैसे कि GaN और AlN इत्यादि का सफायर अवस्तरों पर स्पंदित लेजर द्वारा निक्षेपण पर हमारी BRNS सहयोगी परियोजना है । हमने GaN और AlN के संवर्धन के लिए सफायर के ऊपर स्पंदित लेजर के द्वारा निक्षेपित जिंक ऑक्साइड को टेम्पलेट परत के रूप में इस्तेमाल किया । भौतिकी विभाग, पुणे विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जोग के समूह के साथ क्षेत्र उत्सर्जन अनुप्रयोगों के लिए LaB6 की नैनो संरचनाओं के विकास में भी हमारा सहयोग है ।
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८