इंडस प्रचालन प्रभाग |
इंडस प्रचालन प्रभाग
इंडस प्रचालन समन्वय एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला (आईओसीटीएल)
आईओसीटीएल की मुख्य गतिविधियां और जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
- इंडस सुविधा के निरंतर प्रचालन का समन्वय
- इंडस त्वरक के निरंतर प्रचालन का प्रबंधन और निष्पादन
- इंडस प्रचालन की निष्पादन समीक्षा सप्ताह में दो बार आयोजित आईएसीसी बैठकों के माध्यम से की जाती है। आईओसीटीएल इंडस प्रचालन के संबंध में लिए गए निर्णयों के कार्यवृत्त को तैयार करने, प्रसारित करने और कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है।
- इंडस प्रचालन से संबंधित दस्तावेज, प्रस्तुतीकरण और रिपोर्ट तैयार करना |
- इंडस प्रचालन से संबंधित वेब आधारित अनुप्रयोगों का प्रबंधन
- इंडस सुविधा के चौबीसों घंटे संचालन में शामिल कर्मचारियों के लिए योग्यता प्रोत्साहन योजना का कार्यान्वयन और नियमित निगरानी |
- शटडाउन गतिविधियों का प्रबंधन
- इंडस प्रचालन से संबंधित सहायक और सामान्य प्रयोजन सेवाओं का प्रबंधन, उदाहरण के लिए- एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र आदि।
- इंडस ऑपरेशन दल का प्रशिक्षण
इंडस प्रचालन और मौजूदा कर्मचारियों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए प्रशिक्षण, योग्यता और लाइसेंस कार्यक्रम का समन्वय।
- इंडस सुविधा के संचालन के लिए योग्यता प्रोत्साहन योजना का कार्यान्वयन
इंडस सुविधा को डीएई की योग्यता प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकार किया गया है। योग्यता स्तर 3, 4 और 5 पर, पात्र ऑपरेटरों को योग्यता प्रोत्साहन भत्ता (क्यूआईए) देने के लिए कुल 102 पद स्वीकृत किए गए हैं। यह योजना 1 मई, 2022 से लागू की गई है।
- इंडस-1 और इंडस-2 के रेडिएशन सेफ्टी इंटरलॉक प्रणाली का विकास, अनुरक्षण और उन्नयन
- खोज और स्क्रैम प्रणाली
- द्वार इंटरलॉक, सायरन और फ्लैशिंग लैंप
- विकिरण सुरक्षा इंटरलॉक
- अभिगम नियंत्रण द्वार
- टीम के सदस्य
- श्री आर के नथवानी, प्रमुख, आईओसीटीएल
- श्री विमल भटनागर, वै. अ. जी
- श्रीमती अर्चना प्रभु, वै. सहा. जी
- श्री ए.डी. खेरडे, वै. सहा. एफ
- श्री जे. अज़ाकुवेलवन, व. तकनीशियन/जे
- श्री के.के. पुनेठा, व. तकनीशियन/जे
- श्री विजय सी. पराते, वै. सहा. जी
- श्री देवीलाल गोदारा, फोरमेन/सी
- श्री सुरेंद्र वीर, फोरमेन/बी1
- श्री अभिमन्यु धर, तकनीशियन/जी
- श्री लक्ष्मण सिंह, वै. सहा. एफ
- श्री अक्षय रमनलाल नायक, व. तकनीशियन/जे
- श्री अनिल कुमार मिश्रा, वै. सहा. ई
- श्री वडाडी रमेश, वै. सहा. डी1
- श्री दीपक साहू , वै. सहा. ई
- श्री रंजन कुमार, वै. सहा. डी1
- श्री साईहुन मुंडु, तकनीशियन/एफ
- श्री प्रभु, तकनीशियन/डी
- कु. पल्लवी शर्मा, वै. सहा. सी
|
|