राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र में विविध प्रकार के लेसरों का निर्माण हो रहा हैं | साथ ही इनके औद्योगिक, चिकित्सीय, तथा अनुसंधानात्मक उपयोगों पर कार्य हो रहा हैं | यहाँ बनाये गये लेसरों में उच्चशक्ति कार्बनडायऑक्साइड लेसर, फ्लैश लैम्प तथा डायोड लेसर पम्पित न्यूडीमियम लेसर, अर्धचालक लेसर, रासायनिक लेसर, एक्साइमर लेसर, तथा उच्च ऊर्जा/तीव्रता के स्पंदित लेसर उल्लेखनीय हैं | लेसर-प्रौद्योगिकी के लिये उपयोगी विभिन्न पदार्थों के क्रिस्टल बनाये जा चुके हैं | जिन औद्योगिक अनुप्रयोगों पर कार्य चल रहा है उनमें कर्तन, वेधन (ड्रिलिंग), वेल्डन, सतह रूपान्तरण तथा द्रुत उत्पादन शामिल हैं | यूरेनियम विश्लेषक, भूमि समतलक, सुसंहत नाइट्रोजन लेसर, प्रकाश-आन्तचक, प्रकाशिक तंतु आधारित तापमान संवेदक, शल्यचिकित्सीय कार्बनडायऑक्साइड लेसर निकाय इत्यादि लेसर आधारित यंत्रो का निर्माण इस केन्द्र में हो चुका हैं | इस केंद्र में निर्मित तथा व्यावसायिक लेसरों का इस्तेमाल करके लेसर-प्लाज्मा अन्योन्य क्रिया, लेसर आधारित आवेशित कण त्वरक, परमाणुओं का लेसर शीतलन तथा संपाशन, अरैखिक प्रकाशिकी, अति-द्रुत गतिकी, पदार्थ प्रक्रमण, ऊतकों का लेसर प्रतिदीप्ति स्पेक्ट्रमिकी, कोशिकाओं और जैविक मॉडलों पर कम बैंड चौड़ाई वाले प्रकाश का प्रभाव, आविल माध्यमों का प्रतिबिम्बन, सूक्ष्म वस्तुओं का लेसर द्वारा सूक्ष्म परिचालन इत्यादि क्षेत्रों में शोध कार्य किये जा रहे हैं |
|