अभियांत्रिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण अनुभाग |
अंग्रेजी में विवरण के लिए / For details in English:
|
लेसर घटक डिजाइन एवं संविचरण अनुभाग अत्याधुनिक निर्माण तकनीकी के उपयोग से रा.रा.प्र.प्रौ.के. की मह्त्वपूर्ण अनुसंधान व दैनंदिनी प्रायोगिक गतिविधियों के लिए लगने वाले पुर्जों के निर्माण व उनकी असेंबली के कार्यों मे अपना योगदान करता है. इस विभाग में इन अनुसंधान व प्रयोग से संबंधित कार्यों में लगने वाले जटिल यांत्रिक, सिरामिक व कांच के पुर्जों के निर्माण में प्रयुक्त मशीनें परिशुध्द व सूक्ष्म कार्य करने में सक्षम हैं. यहां निर्मित महत्वपूर्ण पुर्जों की गुणवत्ता की जांच करने की विशिष्ठ सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
लेसर घटक डिजाइन एवं संविचरण अनुभाग के दो घटक हैं.
- लेसर योगात्मक विनिर्माण प्रयोगशाला
- यांत्रिक घटक डिजाइन एवं संविचरण प्रयोगशाला
- कांच व सिरामिक घटक डिजाइन एवं संविचरण सुविधा
लेसर घटक डिजाइन एवं संविचरण अनुभाग में विभिन्न प्रकार की सामान्य उपयोग व अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा उत्तम गुणवत्ता वाले बडे व सुक्ष्म पुर्जे बहुत बडी संख्या में बनाये जा सकते हैं. यहां उपलब्ध सुविधाओं का विवरण निम्नानुसार है.
डॉ। क्राइस्ट प्रकाश पॉल
प्रमुख,
फ़ोन: +91-731-248-8396
फैक्स: +91-731-248-8380
ईमेल: paulcp (at) rrcat.gov.in
अंतिम नवीनीकरण : अगस्त 2023
|
|
|